आगामी गुरुदेव निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि एवं शिविर (अप्रैल 2025)

14 अप्रैल 2025 को पूज्य गुरुदेव को श्रद्धांजलि स्वरूप अखंड जाप होगा। 15 अप्रैल को प्रातः अखंड जाप की पूर्ति के समय गंगा के पावन तट पर पूज्य गुरुदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जागेंगे। शिविर 16 अप्रैल को प्रारंभ करके 21 अप्रैल की प्रातः को पूर्ति की जाएगी।

स्वामी रामानंद साधना परिवार

परम पूज्य स्वामी रामानंद जी

साधना धाम परिसर, हरिद्वार

साधना धाम परिसर हरिद्वार में प्राणदायिनी गंगा जी के किनारे शांत एवं सुरम्य स्थान पर रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से लगभग 2 किमी की दूरी पर स्थित है।