आगामी शिविर

1. गुरुपूर्णिमा शिविर (साधना धाम) 05 जुलाई 2025 को प्रारंभ होकर 10 जुलाई , 2025 को प्रातः पूर्ति होगी।

2. गुरु पूर्णिमा शिविर (तपस्थली, दिगोली) 05 जुलाई 2025 से 10 जुलाई 2025, प्रातः पूर्ति होगी (दिगोली शिविर में सम्मिलित होने वाले साधक बंधु पहले अध्यक्ष जी से अनुमति लेने के पश्चात ही अपना कार्यक्रम बनाएं)

स्वामी रामानंद साधना परिवार

परम पूज्य स्वामी रामानंद जी

साधना धाम परिसर, हरिद्वार

साधना धाम परिसर हरिद्वार में प्राणदायिनी गंगा जी के किनारे शांत एवं सुरम्य स्थान पर रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से लगभग 2 किमी की दूरी पर स्थित है।